बीवी तो कहती है अक्सररोज कमा के लाया कर।और पिताजी दे कर घुड़कीकहते और कमाया कर।
कहने को सब क्या क्या कहतेजब मिलती माँ कहती है।कितना काम करेगा बेटासमय पे खाना खाया कर।
कितना पाबन्दी है मुझ परइधर उधर मत जाया कर।जिधर भी जाये सबसे पहलेमुझको रोज बताया कर।
मां है तो है टोकाटाकीमाँ के बाद जमाने मे।कौन कहेगा दुबला हो गयाखाना वाना खाया कर।
टूट गया हूँ अब लगता हैसोंच सोंच दुखता है सर।इस दुनियां के भाग दौड़ में,कब तक भागूं मैं मर मर।
ताना दे दे सब कहते हैमैं भी हुआ नकारा हूँ,बाबूजी होते तो कहतेबेटा खुद पे भरोसा कर।
रण है ये दुनियादारी भीकब तक किसे पुकारेगा।अपने ही साहस के बल परनैया पार उतारेगा।
भले थका है लड़ते लड़तेये बाजी तू मारेगा।बाबूजी होते तो कहतेबेटा तू नइ हारेगा।
